Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर-2016 में 300 से ज्यादा ब्रांड जुटे | dharmpath.com

Monday , 12 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर-2016 में 300 से ज्यादा ब्रांड जुटे

दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर-2016 में 300 से ज्यादा ब्रांड जुटे

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। यूबीएम इण्डिया द्वारा आयोजित दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर-2016 ने एक बार फिर से राजधानी में प्रख्यात जौहरियों, आयात-निर्यात के कारोबारियों और ओद्यौगिक संगठनों को आकर्षित किया। प्रगति मैदान में शनिवार को दिग्गजों की मौजूदगी में इस तीन दिवसीय (24 से 26 सितम्बर 2016) मेले की शानदार ओपनिंग की गई।

दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर उत्तरी भारत का सबसे बड़ा बी2बी आभूषण मेला है तथा यूबीएम इण्डिया द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित चार प्रमुख सालाना रत्न एवं आभूषण मेलों में से एक है।

शो का उद्घाटन जीआईए इण्डिया एण्ड मिडल ईस्ट की एमडी मिस निरूपा भट्ट, दिल्ली बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रामअवतार वर्मा, दिल्ली बुलियन एण्ड ज्वैलर्स एसोसिएशन के सचिव योगेश सिंघल, पीपीजे के निदेशक पवन गुप्ता के द्वारा किया गया।

मेले को आभूषण जगत का अभिन्न हिस्सा माना जाता है और इसे कई प्रख्यात संगठनों जैसे करोल बाग ज्वैलरी एसोसिएशन, दिल्ली बुलियन एण्ड ज्वैलरी एसोसिएशन, दिल्ली ज्वैलर्स एसोसएशन एवं उत्तराखण्ड राज्य ज्वैलर्स एसोसिएशन और मालीवारा ज्वैलर्स एसोसिएशन का समर्थन प्राप्त है।

शो में हिस्सा लेने वाले कुछ जाने-माने आभूषण निमार्ताओं में दमारा गोल्ड प्रा. लिमिटेड, हरी कृष्णा एक्सपोर्ट्स प्रा. लिमिटेड, मैसर्स भिंडी ज्वैलर्स, रॉयल चैन्स प्रा. लिमिटेड, स्वर्णसरिता गोल्ड एण्ड डायमण्ड्स, यूनिक चैन्स प्रा. लिमिटेड, विकास चैन एण्ड ज्वैलरी प्रा. लिमिटेड, स्वर्णशिल्प चैन एण्ड ज्वैलर्स प्रा. लिमिटेड, यमुना डायमण्ड्स, सलोंकी, विमल डायमण्ड्स एण्ड विजय एन्टरप्राइजेज आदि।

तीन हॉलों में आयोजित इस कार्यक्रम में 300 से ज्यादा ब्राण्ड्स ने हिस्सा लिया और इसे पड़ोसी राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश और महाराष्ट्र से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली।

इस दौरान जेमोलोजिकल इन्सटीट्यूट ऑफ अमेरिका के द्वारा-स्पॉटलाईट ऑफ सिन्थेटिक्स- विषय पर आयोजित एक नॉलेज सेमिनार मेले का मुख्य आकर्षण थी।

इस भव्य शो से पहले यूबीएम इण्डिया ने उत्तरी भारत के विभिन्न केन्द्रों जैसे लखनऊ, अम्बाला, जलंधर, चण्डीगढ़ और अमृतसर में कई रोड शो एवं स्टोर-टू-स्टोर गतिविधियों का आयोजन किया, जिसने 20,000 से अधिक जौहरियों को आपस में जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर-2016 में 300 से ज्यादा ब्रांड जुटे Reviewed by on . नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। यूबीएम इण्डिया द्वारा आयोजित दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर-2016 ने एक बार फिर से राजधानी में प्रख्यात जौहरियों, आयात-निर्यात के नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। यूबीएम इण्डिया द्वारा आयोजित दिल्ली ज्वैलरी एण्ड जैम फेयर-2016 ने एक बार फिर से राजधानी में प्रख्यात जौहरियों, आयात-निर्यात के Rating:
scroll to top