तिरुवनंतपुरम, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। कांग्रेस को केरल में मई विधानसभा चुनाव में बुरी हार का सामना करना पड़ा था। राज्य में पार्टी मामलों के प्रभारी कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा है कि पार्टी ने बड़े पैमाने पर अपने पुनर्गठन का काम शुरू कर दिया है।
पार्टी पुनगर्ठन के सबसे पहले कदम के तहत 14 जिला कांग्रेस कमेटियों (डीसीसी) के सभी अध्यक्षों को बदल दिया जाएगा।
वासनिक ने कहा, “हालांकि विधानसभा चुनाव परिणाम मई में आए थे, लेकिन हम हाथ धर कर नहीं बैठे थे। पुनगर्ठन की प्रक्रिया जून में ही शुरू हो गई थी, जब पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इसके लिए काम शुरू कर दिया था।”
वासनिक ने कांग्रेस की राज्य इकाई की नवगठित राजनीतिक मामलों की समिति की पहली बैठक में हिस्सा लिया, जो एकजुट तरीके से पार्टी के कामकाज की देखरेख करेगी।
कांग्रेस पार्टी को उम्मीद थी कि ओमन चांडी के नेतृत्व वाली उनकी सरकार सत्ता में लौटेगी, लेकिन उसे करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। पार्टी के 87 उम्मीदवारों में से केवल 22 को ही जीत हासिल हुई थी और कांग्रेस नेतृत्व वाला संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा 140 सदस्यीय केरल विधानसभा में सिर्फ 47 सीटों तक ही सिमट कर रहा गया था।
वासनिक ने कहा, “राज्य में पार्टी नेतृत्व एकजुट है और सभी 14 डीसीसी के नए अध्यक्ष अपनी छवि और क्षमता के आधार पर चुने जाएंगे, न कि गुटीय आधार पर।”