लास पाल्मास (स्पेन), 25 सितम्बर (आईएएनएस)। लास पाल्मास ने स्पेनिश लीग में शनिवार को दिग्गगज रियल मेड्रिड को 2-2 से बराबरी पर रोक दिया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रियल के पास उसके दो स्टार खिलाड़ी मार्सेलो और कासेमिरो शनिवार को खेले गए मुकाबले में साथ नहीं थे। चोटिल होने के कारण दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर होना पड़ा।
इससे पहले रियल क्लब का 21 सितम्बर को विलारियल से हुआ मुकाबला भी 1-1 से ड्रॉ हुआ था।
इस रोमांचक मुकाबले की शुरुआत रियल की ओर से 33वें मिनट में दागे गए गोल से हुई। क्लब के लिए यह गोल मार्को असेनसियो ने किया। इसके पांच मिनट बाद ही अपनी प्रतिक्रिया में 38वें मिनट में तनाउसु ने लास के लिए गोल दागकर मुकाबला 1-1 से बराबर कर दिया।
मुकाबले के दूसरे हाफ की शुरुआत भी काफी रोमांचक रही। 67वें मिनट में रियल की ओर से करीम बेंजमा ने गोल दागा और 2-1 से बढ़त हासिल की लेकिन क्लब की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए लास ने अपने खेल में वापसी कर 85वें मिनट में गोल दागा।
लास के लिए सर्गियो अराउजो ने 85वें मिनट में गोल दागकर रियल के साथ मुकाबला 2-2 से ड्रॉ कर दिया।