बगदाद, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में रविवार को हुए एक आत्मघाती बम विस्फोट में चार लोगों की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, पुलिस ने कहा कि एक आत्मघाती हमलावर ने एक स्कूल के पास, अगले सप्ताह शुरू हो रहे पवित्र मुहर्रम महीने के सम्मान में आयोजित होने वाले एक कार्यक्रम की तैयारियों के हिस्से के रूप में शिया मुसलमानों के एक समूह द्वारा स्थापित एक टेंट में विस्फोट कर दिया।
फिलहाल, किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।