टोक्यो, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। डेनमार्क की महिला टेनिस स्टार कैरोलिन वोजनियास्की ने रविवार को जापान की नाओमी ओसाका को हराते हुए टोरे पैन पैसिफिक ओपन खिताब जीत लिया।
26 साल की वोजनियास्की ने यह मैच जीतने में 45 मिनट का समय लिया।
विश्व की पूर्व सर्वोच्च वरीयता प्राप्त खिलाड़ी वोजनियास्की अभी 28वीं वरीयता प्राप्त हैं।