तुरिन, 25 सितम्बर (आईएएनएस)। जुवेंतस के डिफेंडर डेनियल रुगानी और मिडफील्डर कवाडवे असामोआह चोटिल होने के कारण 45 दिनों के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।
सेरी-ए में शनिवार को पार्लेमो के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान दोनों को घुटने में चोट लगी थी। इटली के फुटबाल क्लब ने रविवार को इसकी घोषणा की।
पार्लेमो के खिलाफ हुए मुकाबले में जुवेंतस को 0-1 से जीत मिली थी।
जुवेंतस ने अपने एक बयान में कहा, “मेडिकल जांच से पता चला है कि असामोआह के घुटने में चोट लगी है, वहीं रुगानी को भी उनके बाएं घुटने में दर्द की शिकायत हुई है।”
क्लब के दोनों खिलाड़ियों के घुटने की सर्जरी हो सकती है, जिसके कारण उन्हें जुवेंतस में वापसी करने में 45 दिनों का समय लगेगा।
जुवेंतस के लिए यह खबर एक बड़ा झटका है। क्लब के डिफेंडर मेधी बेनातिया पहले ही चोटिल होने के कारण बाहर हैं। वहीं, मिडफील्डर क्लॉडियो मार्चिसियो और युवा मिडफील्डर स्टेफानो स्टुरारो भी वापसी वापस आ गए हैं, लेकिन उनका मुकाबले में शामिल होना बाकी है।
चैम्पियंस लीग के ग्रुप स्तर में मंगलवार को डिनामो जाहरेब के साथ होने वाले मुकाबले के लिए जुवेंतस जागरेब का दौरा करेगा।