टोक्यो, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
टोक्यो, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। जापान में सोमवार को रिक्टर पैमाने पर 5.7 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार, यह भूकंप दोपहर 2.20 के आसपास आया। भूकंप की तीव्रता अमामी प्रांत में पांच से कम और कागोशिमा तथा ओकिनावा प्रांतों में चार मापी गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ऊराकावा और होकाइदो प्रांतों के समुद्री तट पर भी दोपहर 2.13 बजे के आसपास 5.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया।
मौसम एजेंसी ने सुनामी की चेतावनी या परामर्श जारी नहीं किया है। अभी तक किसी नुकसान की भी सूचना नहीं है।