एक सुरक्षा अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर बताया कि इस हमले में यमन की अलकायदा शाखा का नेता मारा गया। इसकी पहचान अब्दुल्ला हुबेबात के रूप में की गई है।
अब्दुल्ला अबयान प्रांत के लोडेर में अलकायदा आतंकवादियों के कब्जे वाले कई घरों पर हमले में मारा गया।
इस हमले में पांच अन्य घायल हो गए।
सूत्र के मुताबिक, हुबेबात की अबयान में सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में संलिप्तता भी बताई जा रही है।
यमन के सुरक्षाबलों ने पिछले दो महीनों से आतंकवाद के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है, जिसमें अलकायदा और इस्लामिक स्टेट से संबद्ध संगठन के हमलावर मारे गए हैं।