मुंबई, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में अलग तरह की फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्मकार मधुर भंडारकर की अगली फिल्म 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित होगी।
इससे पहले खबर थी कि मधुर भंडारकर की अगली फिल्म ‘बॉलीवुड वाइव्स’ और ‘एयर होस्टेस’ जैसे किसी शीर्षक से होगी।
हालांकि, मंगलवार को ट्वीट कर भंडारकर ने इन अटकलों को साफ करते हुए जानकारी दी कि उनकी अगली फिल्म की पृष्ठभूमि 1975 के आपातकाल पर होगी।
प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा घोषित आपातकाल 21 महीनों तक चला था। इस दौरान नागरिकों के लोकतांत्रिक अधिकार ले लिए गए थे।
भंडारकर इससे पहले ‘हिरोइन’, ‘कैलेंडर गर्ल्स’, ‘फैशन’, ‘कॉरपोरेट’ और ‘पेज थ्री’ जैसी बड़ी फिल्में बना चुके हैं।