नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। सरकार ने बुधवार को भारत पंप्स और कंप्रेसर्स, इलाहाबाद को गैरयोजनागत ऋण के तहत 111.59 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद जारी करने की मंजूरी दे दी।
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने भारी उद्योग विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
आधिकारिक बयान के मुताबिक, सीसीईए ने इसके अलावा कंपनी के रणनीतिक विनिवेश को भी ‘सैद्धांतिक’ मंजूरी दे दी है।
बयान में कहा गया है, “इससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों के भविष्य निधि और ग्रेज्युटी की राशि के भुगतान के अलावा सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के बकाए का भुगतान किया जाएगा।”
बयान में आगे कहा गया है, “इससे कर्मचारी प्रेरित होंगे तथा कंपनी का प्रदर्शन सुधरेगा। इससे कानूनी उलझन और कंपनी के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई से भी बचाव होगा।”