नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। परिवहन मोबाइल एप ओला ने आईओएस 10 के लिए अपना नया अपडेट जारी किया है, जिसमें सिरी एवं एपल मैप्स का इंटीग्रेशन शामिल है। अब आई फोन एवं आई पैड के उपयोगकर्ता सिरी की मदद से ओला राइड बुक कर सकते हैं। इसके लिए बस ‘हे सिरी, गेट मी एन ओला कैब’ कहना होगा।
ओला के सहसंस्थापक एवं सीटीओ अंकित भाटी ने कहा, “हम हमेशा से उपभोक्ताओं को परिवहन सेवाओं का बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए अत्याधुनिक प्रौद्योगिकीयुक्त समाधान पेश करते आए हैं। हमारे एप को आईओएस 10 के साथ समेकित करना इसी दिशा में हमारा एक और प्रयास है। हमें गर्व है कि हम सिरीकिट और मैपकिट को अपनाने वाले दुनिया के कुछ पहले प्रयोक्ताओं में से एक हैं और हमें विश्वास है कि एपल डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता हमारी इस पहल से लाभान्वित होंगे। इस अपडेट के साथ, एपल के उपयोगकर्ता सीधे ओला मैप पर अपना गंतव्य सर्च कर ओला कैब की बुकिंग कर सकेंगे।”
सभी एपल डिवाइसेज पर उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करने के लिए ओला ने एपल वॉच पर भी एक स्वतन्त्र एप लॉन्च किया है।