काठमांडू, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। पाकिस्तान में नवम्बर में होने वाला दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) का 19वां शिखर सम्मेलन स्थगित हो गया है।
भारत द्वारा मंगलवार को सम्मेलन से हटने के फैसले के बाद बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी ऐसा ही निर्णय लिया। इसके बाद 9-10 नवम्बर को होने वाला सम्मेलन स्वत: स्थगित या रद्द हो गया है।
इसके स्थगन की औपचारिक रूप से घोषणा नेपाल के सुझावों के अनुसार काठमांडू स्थित दक्षेस सचिवालय से की जाएगी। नेपाल इस समय क्षेत्रीय समूह का अध्यक्ष है।
नेपाल को भारत, भूटान और बांग्लादेश से पत्र मिला है जिन्होंने क्षेत्र में तनाव को देखते हुए इस सम्मेलन में अपने शामिल होने में असमर्थता जता दी है।
कूटनीतिक सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि एक और सदस्य अफगानिस्तान ने भी सम्मेलन में भाग लेने में असमर्थता जताई है लेकिन नेपाल को अभी इस बारे में उसका औपचारिक पत्र नहीं मिला है।
नेपाल के विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हम अपनी स्थिति जल्दी ही स्पष्ट करेंगे क्योकि विदेश मंत्री संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में भाग लेने के लिए अमेरिका गए हैं। इसलिए नेपाल को अपनी स्थिति स्पष्ट करने में कुछ दिन लगेंगे।”
पाकिस्तान में सम्मेलन में भाग नहीं लेने के भारत के फैसले के बाद अब संभावना है कि श्रीलंका इस सम्मेलन की मेजबानी करेगा।