नई दिल्ली, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को जलवायु परिवर्तन से जुड़े पेरिस समझौते की पुष्टि करने का निर्णय लिया।
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा, “आज मंत्रिमंडल ने पेरिस समझौते की पुष्टि करने का निर्णय लिया।”
मोदी ने गत रविवार को भाजपा की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में घोषणा की कि भारत महात्मा गांधी की जयंती पर दो अक्टूबर को जलवायु परिवर्तन के मुकाबले के लिए 21वें कांफ्रेंस ऑफ पार्टीज (सीओपी) प्रोटोकॉल की पुष्टि करेगा।
जावड़ेकर ने कहा कि 61 देश इस करार की पुष्टि कर चुके हैं, लेकिन इस करार को लागू करने के लिए यह भी जरूरी है कि कम से कम दुनिया में 55 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जित करने वाले देश इसकी पुष्टि करें।
उन्होंने कहा कि 55 प्रतिशत प्रदूषण करने वालों की सीमा तक पहुंचने में 3.5 प्रतिशत की कमी है और भारत के इस करार की पुष्टि के निर्णय के साथ ही यह उससे अधिक हो जाएगा।
उन्होंने कहा, “पुष्टि की प्रक्रिया में भारत निर्णायक साझेदार बन गया है।”
जावड़ेकर ने कहा कि पेरिस करार वर्ष 2020 के बाद लागू होगा और भारत 2020 के पहले की अवधि में दुनिया के विकसित देशों से कार्रवाई देखना चाहेगा।