राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा है कि इन मंत्रियों के विभागीय कार्यक्रम एवं कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जिन विभागों का संपूर्ण कार्यकाल में भला नहीं हो सका उनका छह महीने में कौन सा कायाकल्प हो जाएगा। हां, इन विभागों के बजट पर अवश्य ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है क्योंकि इन छह महीनों में ही उसके बंदरबांट की आशंका अधिक है।
डॉ. अहमद ने कहा कि रालोद ने सक्रिय लोगों की आंतरिक टीम का गठन किया है जो विभागीय क्रियाकलाप के साथ-साथ इनके बजट पर भी नजर रखेगी ताकि कारनामों का सही समय पर पदार्फाश हो सके। प्रत्येक जिले में इस टीम के सदस्य गांव-गांव जाएंगे और राष्ट्रीय लोकदल की नीतियों का प्रचार प्रसार करेंगे।