इस्लामाबाद, 28 सितंबर (आईएएनएस)। ईरान के सीमा रक्षकों ने बुधवार को पाकिस्तानी क्षेत्र में मोर्टार से गोले दागे।
प्रांतीय सरकार के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर डॉन न्यूज से कहा,”ईरानी सीमा रक्षकों द्वारा दागे गए मोर्टार के गोले पंजगुर जिले में गिरे।”
अधिकारियों ने कहा कि दो गोले फ्रंटियर कॉर्प्स की जांच चौकी के पास गिरे और तीसरा किली करीम दाद के पास गिरा।
इसमें किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
घटना के बाद सुरक्षा बलों ने सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है।
पाकिस्तान, ईरान के साथ 900 किलोमीटर लंबी खुली सीमा साझा करता है और दोनों देशों ने पिछले साल सीमा क्षेत्र से आतंकवादियों का सफाया करने के लिए खुफिया समन्वय को बढ़ावा देने का फैसला किया।