उन्होंने इस बाबत बुधवार को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को शोक संदेश भेजा। ली ने चीन सरकार, चीन के लोगों और स्वयं की ओर से पेरेज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और उनके परिवार और इजरायल के लोगों के प्रति संवेदना जाहिर की।
ली ने संदेश में कहा कि पेरेज एक राजनेता थे और मध्यपूर्व प्रक्रिया को सक्रिय रूप से बढ़ावा देने वाले थे।
पेरेज चीन और इजरायल के बीच मैत्रीपूर्ण संबंधों के हिमायती रहे और उन्होंने दोनों देशों के बीच कई क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा दिया।