नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। हेल्थकेयर इको सिस्टम में मौजूदा डिजिटल खाई को भरने के लिए पद्मश्री बाला वी. बालाचंद्रन ने बुधवार को आईटी-स्टार्टअप मेडी टेक इनोवेशंस प्राइवेट लिमिटेड नाम की कम्पनी को लांच किया।
कम्पनी की ओर से मिले प्रस्ताव के बाद ग्रेट लेक्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजरमेंट के संस्थापक और अध्यक्ष तथा अमेरिका के केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट के प्रोफेसर बालाचंद्रन ने कम्पनी की सलाहकार समिति का अध्यक्ष पद भी स्वीकार किया।
नई दिल्ली स्थित टेक्निकल बिजनेस इनकुबेशन सेंटर ऑफ श्रीराम सेंटर द्वारा मान्यता प्राप्त मेडी टेक कई मायनों में क्रांतिकारी उत्पादों के साथ भारतीय स्वास्थ्य बाजार में उतरी है। कम्पनी के सभी प्रॉडक्ट काफी उपयोगी और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने वाले हैं। इन उत्पादों मे मोबाइल कम्प्यूटिंग, इमेज सेंसर्स, आर्टिफिशियल इंटलीजेंस फॉर डिसिजन सपोर्ट सिस्टम व कई अन्य शामिल हैं।
कम्पनी के संस्थापक निदेशक राजदीप त्यागी ने कहा कि एक तरफ जहां भारत गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाओं की ओर बढ़ रहा है वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य बाजार में काफी हद तक डिजिटल खाई मौजूद है। उनकी कम्पनी इसी तरह के हेल्थकेयर डिलिवरी सिस्टम्स को बाजार में लाकर इस खाई को पाटने का प्रयास कर रही है।
त्यागी ने कहा, “हमारे उत्पाद विश्वस्तरीय हैं और इनके माध्यम से हम आपात स्थिति से निपटने के लिए देश को तैयार करना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि बीमार होने के बाद अस्पताल जाने तक मरीज की इस तरह से देखभाल की जाए कि उसी हालत खराब न हो बल्कि स्थिर बनी रहे, जिससे कि अस्पताल पहुंचने के बाद उसका बेहतर और फौरी इलाज किया जा सके। हमारी कम्पनी क्लीनिकल और मेडिकल इंस्ट्रक्सशंस को लेकर जारी संशय की स्थिति से भी निपटना चाहती है और इसके लिए पूरी तरह तैयार है।”
इसी दिशा में कम्पनी ने देश में पहली बार ‘स्मार्ट एम्बुलेंस’ उतारी है, जो मरीज को अस्पताल ले जाने में हो रही देरी को कम करते हुए रास्ते में ही उसका पूरा चिकित्सकीय जांच करके अस्पताल को पहली ही इसकी जानकारी दे देगा, जिससे कि अस्पताल पहुंचने के बाद उसका आगे का इलाज किया जा सके। आमतौर पर अस्पताल पहुंचने के बाद शुरुआती जांच में काफी समय बर्बाद होता है और इस दौरान मरीज की जान खतरे मे होती है। इस एम्बुलेंस का परीक्षण ओडिशा में चल रहा है।