बर्लिन, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। स्पेनिश क्लब बार्सिलोना ने यूईएफए चैम्पियंस लीग के ग्रुप-सी के दूसरे दौर के मुकाबले में बुधवार को मोनचेनग्लादबाक को 2-1 से हरा दिया।
बार्सिलोना ने दोनों गोल दूसरे हाफ में किए।
समचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मेजबान मोनचेनग्लादबाक ने बुधवार को हुए मैच में पहला गोल दागा। उसके लिए थोर्गान हेजार्ड ने 34वें मिनट में गोल किया।
स्पेनिश क्लब ने पहले हाफ में बराबरी की कोशिश की लेकिन सफलता उसके हाथ नहीं लगी।
दूसरे हाफ में बार्सिलोना ने आक्रामक खेल दिखाया। अर्डा तुरान ने 65वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को बराबरी पर ला दिया।
बराबरी के बाद बार्सिलोना मेजबानों पर पूरी तरह से हावी हो गई। अनुभवी खिलाड़ी जेरार्ड पिके ने 74वें मिनट में गोल कर बार्सिलोना को जीत दिला दी।