नई दिल्ली, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी वरिष्ठ नागरिकों को राष्ट्रीय पुरस्कार-वयोश्रेष्ठ सम्मान-2016 प्रदान करेंगे। यह सम्मान विशिष्ट व्यक्तियों और संस्थाओं को बुजुर्ग व्यक्तियों, खासतौर से गरीब वरिष्ठ नागरिकों के लिए किए गए सेवा के लिए दिया जाएगा।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, यह पुरस्कार विज्ञान भवन में वृद्ध जनों के अंर्तराष्ट्रीय दिवस, 1 अक्टूबर को दिया जाएगा।
इसमें कहा गया कि ये पुरस्कार प्रख्यात वरिष्ठ नागरिकों और संस्थाओं को विशेष रूप से बुजुर्ग व्यक्तियों विशेष तौर पर गरीब वरिष्ठ नागरिकों के लिए उनके प्रतिष्ठित कार्य के लिए दिए जाएंगे।
संयुक्त राष्ट्र महासभा के साल 1999 में वृद्धों के अंतर्राष्ट्रीय साल के विषय- ‘सभी उम्र के लिए एक समाज’ को एक संकल्प के रूप में गोद लेने के बाद, वृद्ध जनों के अतंर्राष्ट्रीय दिवस की शुरुआत की गई।
बयान के अनुसार, राष्ट्रीय पुरस्कार वरिष्ठ नागरिकों से जुड़े मामलों में सरकार की चिंता और उसके प्रति प्रतिबद्धता को दिखाते हैं। इसका मकसद इनके समाज में स्थान को महत्वपूर्ण बनाए रखना है।