नई दिल्ली, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। नियंत्रण रेखा के पार भारत के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के बाद शुक्रवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक होने जा रही है, जिसमें इसके बाद के हालात की समीक्षा की जाएगी।
बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होगी।
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह गृह तथा रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से भी मिलने वाले हैं।
मोदी ने गुरुवार को भी सीसीएस की बैठक की अध्यक्षता की थी, जिसमें नियंत्रण रेखा पर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा की गई थी।