भुवनेश्वर, 30 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा में गुरुवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में लापरवाही के लिए जिम्मेदार चार अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई थी, जबकि 25 अन्य यात्री घायल हो गए थे।
ईस्ट कोस्ट रेलवे (ईसीओआर) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गार्ड, चालक, सहायक चालक और लोको-इंस्पेक्टर को लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया।
हादसा कटक में काथोजोड़ी हाल्ट के पास हुआ था। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने गुरुवार को दुर्घटना की जांच के आदेश दिए थे।
मंत्री ने कहा था, “भुवनेश्वर-भद्रक रेल दुर्घटना पर तुरंत जांच के आदेश दिए हैं। लापरवाही करने वालों को दंडित किया जाएगा।”
अधिकारियों के अनुसार, भुवनेश्वर-भद्रक डीएमयू ट्रेन शाम 6.30 के आसपास मालगाड़ी के पिछले हिस्से से टकरा गई थी।
हादसे में घायल हुए लोगों को कटक में श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।