लंदन, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। गायिका निकोल शेर्जिगर को लगता है कि संगीत के बादशाह सिमोन कॉवेल का दो वर्षीय बेटा एरिक उनसे ज्यादा होशियार है।
वेबसाइट ‘मिरर डॉट कॉ डॉट यूके’ के मुताबिक, शेर्जिगर का कहना है कि एरिक का पिता बनकर कॉवेल में काफी बदलाव आ गया है। जब भी एरिक अपेन पिता के साथ रियलिटी शो ‘द एक्स फैक्टर’ के सेट पर आता हैं, गायिका उसके साथ खूब मस्ती करती हैं।
गायिका ने ‘ग्लैमर’ पत्रिका को बताया, ” वह (सिमोन) बदल गया है। अब वह विनम्र बन गया है। मैं उसके साथ सहमति जताने लगी हूं। यह सामान्य नहीं है।”
उन्होंने एरिक को बहुत प्यारा बच्चा बताया। वह बहुत अच्छी तरह से अंग्रेजी बोल लेता है। गायिका सिमोन कॉवेल को खुश देखकर बेहद खुश हैं। उन्हें लगता है कि वह (एरिक) उनसे कहीं ज्यादा बुद्धिमान है।