तिरुवनंतपुरम, 30 सितम्बर (आईएएनएस)। केरल विधानसभा ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार किए गए भारतीय सेना के ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ की सराहना की।
इस हमले में देश की सेना ने सीमा पार से घुसपैठ की फिराक में बैठे करीब 35 से 40 आतंकवादियों को मार गिराया।
विधानसभा अध्यक्ष पी. श्रीरामाकृष्णन ने प्रश्नकाल के तुरंत बाद ही मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को इस आशय का प्रस्ताव रखने के लिए आमंत्रित किया।
विजयन ने कहा, “हम भारतीय सशस्त्र बलों के प्रयासों का पुरजोर समर्थन करते हैं। पठानकोट और उड़ी में जो हुआ, वह फिर नहीं होना चाहिए और इसलिए केंद्र सरकार को सभी प्रयास करने चाहिए।”
विपक्ष के नेता रमेश चेन्निथाला ने कहा कि वह 18 सितम्बर को आतंकवादियों की ओर से जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी जिले में किए गए हमले का भारतीय सेना की ओर से दिए गए करारे जवाब की सराहना करते हैं।
उड़ी जिले में हुए आतंकवादी हमले में 19 सैनिकों की मौत हो गई थी।
चेन्निथाला ने कहा, “पाकिस्तान इस हमले के लिए जिम्मेदार है। वैश्विक कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान अब अलग-थलग हो गया है।”
केरल विधानसभा में शामिल 140 सदस्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एकमात्र सदस्य ओ.राजागोपाल ने भी सरकार की सराहना की तथा ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ के प्रति अपना पूर्ण समर्थन जताया।