नई दिल्ली, 1 अक्टूबर (आईएएनएस) ‘छम्मक छल्लो’ सहित कई बॉलीवुड गीतों के रीमिक्स बना चुके डीजे खुशी ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय ईडीएम कलाकार डीजे हार्डवेल संग मंच साझा करना सम्मान की बात है।
यह सनवर्न म्यूजिक फेस्टिवल के पहले कार्यक्रम के मद्देनजर डच डीजे हार्डवैल शनिवार को यहां हैं।
उनकी प्रस्तुति दिसंबर में होने वाले सनवर्न समारोह से पहले का एक कार्यक्रम है।
डीजे खुशी ने आईएएनएस से कहा, “स्पेस इन इबीजा कहे जाने वाले दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित क्लब में उनकी प्रस्तुति देखने के बाद से मैं हार्डवैल का फैन हूं। मुझे हमेशा से उनका संगीत पसंद है।”
उन्होंने कहा, “उनके साथ मंच साझा करना सम्मान की बात है। मैं परसेप्ट और सनवर्न का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, जो दुनियाभर से हमारे देश में बड़ी प्रतिभाएं लाएं हैं।”
डीजे खुशी इसके लिए खासा उत्साहित हैं। इससे पहले वह ‘चिट्यिां’, कलाइयां और ‘डीजे वाले बाबू’ जैसे रीमिक्स बना चुके हैं।