मुंबई, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री-निर्माता नीतू चंद्रा की मैथली प्रोडक्शन फिल्म ‘मिथिला मखान’ इस माह के अंत में रिलीज होगी।
नीतू का कहना है कि वह भाषा के प्रचार के लिए क्षेत्रीय फिल्में का समर्थन करना जारी रखेंगी।
‘मिथिला मखान’ को 63वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ मैथली फिल्म के पुरस्कार से नवाजा गया।
नीतू ने कहा, “मेरी कोशिश हमेशा से अच्छी भोजपुरी फिल्में बनाने की रही है। यह मेरी मातृभाषा है। हिंदी फिल्मों और थियेटर के अलावा मैं क्षेत्रीय फिल्में करना जारी रखूंगी।”
‘ट्रैफिक सिग्नल’ की अभिनेत्री ने यहां सातवें जागरण फिल्मोत्सव में यह बात कही।
नीतू के प्रोडक्शन ‘चंपारण टाकीज’ के तहत निर्मित फिल्म का निर्देशन उनके भाई नितिन ने किया है।
अभिनेत्री ने कहा, “हम इस फिल्म को अक्टूबर के अंत में रिलीज करने वाले हैं। मुझे लगता है कि इस पर काफी बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिलेंगी, क्योंकि यह पहले से ही राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकी है। मुझे फिल्म पर गर्व है।”
इस फिल्म को जागरण फिल्मोत्सव में दिखाया गया था। नीतू की आगामी फिल्म ‘लड़ाकू’ महिलाओं पर केंद्रित और मार्शल आर्ट्स से संबंधित है।