पेरिस, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। फ्रांस का एक व्यक्ति डिजॉन शहर के एप्पल स्टोर में घुसा और धातु के बने एक पेटनक्यू बॉल से कई नए आईफोन तोड़ डाले।
समाचार पत्र ‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, कैमरे के सहारे पकड़ा गया वह व्यक्ति काला चश्मा पहने हुए था और बाउल्स खेलने में इस्तेमाल होने वाली लोहे की बॉल लिए हुए था। उसने ग्राहकों को देखने के लिए लगे सभी फोन को उनके क्रमानुसार एक-एक करके निकाला और उन फोनों पर अपना बॉल दे मारा। उन फोन में रेटिना एचडी डिस्प्ले लगा था।
वीडियो में दिखता है कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा पकड़े जाने से पहले कम से कम वह 12 फोन और एक मैकबुक को तोड़ रहा है। स्टोर में आए एक ग्राहक ने इस पूरी घटना की फिल्म बना ली।
जब उस व्यक्ति को इसका भान हुआ कि वह जो कर रहा है उसकी फिल्म बनाई जा रही है तो उसने कैमरे के समक्ष कहा कि वह क्यों इस तरह के इन फोन सेट्स को तोड़ रहा है?
उसने कहा, “एप्पल ऐसी कंपनी है, जिसने यूरोपीय ग्राहकों के अधिकारों का उल्लंघन किया है। उन लोगों ने मेरा पैसा लौटाने से मना कर दिया।”
वह चिल्लाकर बोला, “मैंने उनसे कहा, आप मेरा पैसा वापस कर दें। उनलोगों ने कहा-नहीं। इसलिए आप देख रहे हैं कि क्या हो रहा है? यही हो रहा है!” इसके साथ ही उसने एक और आईफोन के स्क्रीन पर एक बार फिर बॉल दे मारा।
उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।