अहमदाबाद, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय तटरक्षक ने रविवार को गुजरात तट से दूर एक संदिग्ध पाकिस्तानी नौका जब्त की, जिसमें नौ लोग सवार थे।
नौका ने सुबह करीब 10.15 बजे जैसे ही भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश किया, तटरक्षक अधिकारियों ने उसमें सवार लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, “तटरक्षक के जहाज समुद्र पावक ने एक पाकिस्तानी नौका को जब्त कर उसमें सवार नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया।”
बयान के मुताबिक, “प्रारंभिकजानकारी के अनुसार नौका में सवार लोग शायद पाकिस्तानी मछुआरे हैं। हालांकि, नौका और उसमें सवार लोगों को पूछताछ के लिए पोरबंदर ले जाया गया है।”