मेक्सिको सिटी, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। कनाडा की एक फोटो पत्रकार मैक्सिको के राजमार्ग पर मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
‘एफे न्यूज’ के मुताबिक, यूकेटान राज्य के अटार्नी जनरल (एजी) के कार्यालय से शनिवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बारबरा मैकलैची एंड्रयू (74) का शव शुक्रवार को पाया गया। शव परीक्षण में गला दबाने से सांस रुकने के कारण उनकी मौत होना पाया गया है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए परिवार का कोई सदस्य अभी सामने नहीं आया है। इसलिए उनके शव को इस प्राधिकरण के फोरेंसिक मेडिसिन सर्विस में रखा जाएगा।
फोटो पत्रकार एंड्रयू द्वारा ली गई तस्वीरों का प्रकाशन नेशनल ज्योग्राफिक जैसी पत्रिकाओं में हुआ है। वह मैक्सिको, कनाडा, ग्वाटेमाला, अमेरिका और अन्य देशों में प्रदर्शनी आयोजित कर चुकी हैं।
मैक्सिको पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक है। यहां 2009 से 2015 के बीच 55 पत्रकारों की मौत हो चुकी है।