मेड्रिड, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के डिफेंडर लुका मोड्रिक चोटिल हो गए हैं। उनके बाएं घुटने के जोड़ में चोट लगी है।
स्पेनिश क्लब ने इसकी जानकारी दी।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, क्रोएशियाई खिलाड़ी चोटिल होने के कारण शनिवार को प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हो पाए थे। उनके स्वास्थ्य की जांच की गई थी, जिसके बाद लुका के बाएं घुटने के जोड़ में चोट की बात सामने आई।
रियल क्लब के मेडिकल स्टाफ के अनुसार, लुका रविवार को क्लब के एइबर क्लब के खिलाफ होन वाले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे।