सेपांग (मलेशिया), 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। रेड बुल टीम के आस्ट्रेलियाई ड्राइवर डेनियल रिकियाडरे ने रविवार को मलेशियन ग्रां प्री रेस जीत ली।
फार्मूला वन-1 विश्व चैम्पियनशिप के इस 16वें दौर में जहां रिकियाडरे ने पहला स्थान हासिल किया वहीं मर्सिडीज टीम के ब्रीटिश ड्राइवर लेविस हेमिल्टन इंजन फेल होने के कारण पीछे रह गए।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रिकियाडरे की टीम के साथी ड्राइवर और नीदरलैंड्स के मैक्स वेस्टापेन को इस रेस में दूसरा तथा मर्सिडीज के जर्मन चालक नीको रोसबर्ग को तीसरा स्थान हासिल हुआ।
रिकियाडरे ने कहा, “यह जीत थोड़ी भावुक है। मुझे दो साल पहले जीत हासिल हुई थी। मैंने कहा था कि हमें इस साल जीतना होगा और देखिए हम जीत गए।”
हेमिल्टन कार का इंजन फेल होने से पहले रेस में 15 लैप तक आगे थे। पोल पोजीशन से शुरुआत करने वाले मर्सिडीज के ब्रीटिश ड्राइवर इसमें रेड बुल के दो चालकों पर बढ़त बनाए हुए थे, जब उनकी गाड़ी से धुंआ निकला शुरू हुआ।
सिंगापुर ग्रां प्री अपने नाम करने वाले रोसबर्ग दो सप्ताह पहले फार्मूला वन-1 ड्राइवरों की सूची में 288 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर थे। हालांकि, उन्हें इस रेस में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।