इम्फाल, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। मणिपुर के एक उग्रवादी नेता, पानथोई उर्फ लकपा म्यांमार की सीमा पर रविवार को गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गया, और बाद में भारतीय सीमांत कस्बे मोरेह में उसने दम तोड़ दिया। हमले की किसी ने अभी तक जिम्मेदारी नहीं ली है।
खुफिया सूत्रों ने आईएएनएस से कहा कि करीब पांच लोग पानथोई को लेकर म्यांमार में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास नामफलांग विपणन परिसर की पार्किं ग में अपराह्न् एक बजे आए और उसके ऊपर कई बार गोलीबारी की। पानथोई प्रतिबंधित कांगलीपक कम्युनिस्ट पार्टी का वित्त सचिव था।
पानथोई को गंभीर रूप से घायल अवस्था में भारत के मोरेह कस्बे में ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
केसीपी मणिपुर का एक सबसे पुराना उग्रवादी समूह है और राज्य के प्रतिबंधित छह संगठनों की समन्वय समिति का एक सदस्य है।