नई दिल्ली, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। ई-कामर्स प्लेटफॉर्म स्नैपडील ने बताया है कि कंपनी के ‘अनबाक्स दीवाली सेल’ के तहत पहले 16 घंटों में 11 लाख से ज्यादा ग्राहकों ने मोबाइल फोन के लिए पंजीकरण कराया है। करीब एक लाख मोबाइल फोन बिक चुका है। कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि रविवार को शुरू हुए बिक्री में सैमसंग जे2 और ले इको के ले मैक्स 2 प्रमुख बिक्री वाले मोबाइल फोन के रूप में उभरे हैं। शुरुआती रुझान से भी मोबाइल फोन, उपकरणों, व्यक्तिगत इलेक्टॉनिक और फर्नीचर सामानों की भारी मांग दिख रही है।
स्नैपडील के उपाध्यक्ष सौरभ बंसल ने कहा, “हम दीवाली अनबाक्स सेल की शुरुआती घंटों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखकर बहुत उत्साहित हैं। कई और अधिक रोमांचक प्रस्ताव अगले कुछ और दिनों में लाने जा रहे हैं।”