मेड्रिड, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियल मेड्रिड के क्रोएशियाई मिडफील्डर लुका मोड्रिक का घुटने का इलाज सफल रहा। हालांकि, उन्हें करीब एक माह तक आराम करना होगा।
क्लब की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी साझा की गई।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, क्लब ने शनिवार को कहा था कि मोड्रिक बाएं घुटने में दर्द की परेशानी से जूझ रहे हैं।
इस चोट के कारण मोड्रिक टीम के साथ प्रशिक्षण भी नहीं कर पाए।