काबुल, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। तालिबान आतंकवादियों ने उत्तरी अफगानिस्तान के कुंदुज शहर पर फिर से नियंत्रण के लिए समन्वित हमला किया है।
खामा न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, एक प्रांतीय अधिकारी ने सोमवार को कहा कि तालिबान ने रविवार रात को शहर के विभिन्न इलाकों से हमला किया। शहर के बाहरी इलाकों में छिटपुट झड़पें जारी हैं।
अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों ने कुंदुज के कुछ प्रमुख मार्ग बाधित कर दिए हैं।
हमले में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पिछले सप्ताह अफगान स्पेशल ऑपरेशन्स फोर्सेज द्वारा कुंदुज शहर को अपने कब्जे में लेने के बाद से तालिबान शहर पर कई हमले कर चुका है।