नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।
चाइना नेशनल टूरिज्म एडमिनिस्ट्रेशन (सीएनटीए) के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 10.4 लाख लोगों ने रविवार को देश भर के पर्यटन स्थलों का दौरा किया। छुट्टियों के सप्ताह के दूसरे दिन यह आंकड़ा साल दर साल आधार पर 12.5 प्रतिशत बढ़ा है।
सीएनटीए ने कहा कि केवल रविवार को राष्ट्रव्यापी पर्यटकों के खर्च में साल दर साल आधार पर 16.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई और यह आंकड़ा 84.5 अरब युआन (12.7 अरब डॉलर) रहा।