नई दिल्ली, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पार किए गए सर्जिकल स्ट्राइक पर पाकिस्तान द्वारा संदेह उत्पन्न किए जाने के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मुद्दे पर पाकिस्तान के झूठे प्रचार को बेनकाब करने का अनुरोध किया।
केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री को सलाम करते हैं।
एक वीडियो संदेश में केजरीवाल ने कहा, “हाल में वे (पाकिस्तान) अंतर्राष्ट्रीय मीडिया के प्रतिनिधिमंडल को पाकिस्तान ले गए और उनसे कहा कि भारतीय सेना द्वारा बिल्कुल ही कोई सर्जिकल स्ट्राइक नहीं किया गया। मोदी जी को पाकिस्तान के झूठे प्रचार को बेनकाब करना चाहिए।”
उन्होंने कहा, “हम सर्जिकल स्ट्राइक का पूर्ण समर्थन करते हैं। इसी तरह पाकिस्तान के गंदे प्रचार का जवाब देने के लिए उनसे अनुरोध करते हैं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को सलाम करता हूं।”