सागर, 4 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सागर जिले के शाहगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में थाना प्रभारी सहित पांच लोग घायल हुए हैं।
बंडा क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओ) एस.एस उइके ने मंगलवार को आईएनएस को बताया, “शाहगढ़ थाना क्षेत्र में दो गुटों में काफी समय से विवाद चल रहा है। सोमवार रात को इन गुटों के बीच मारपीट हुई। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे थाना प्रभारी आशाराम अहिरवार और दोनों गुटों के दो-दो लोग घायल हो गए।”
उइके के अनुसार, दोनों गुटों के पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मारपीट की घटना देवी प्रतिमा स्थल के पास में हुई है। थाना प्रभारी के अलावा किसी अन्य पुलिसकर्मी को कोई चोट नहीं आई है।