आईएस की समाचार एजेंसी ‘अमाक’ के मुताबिक, तीन आत्मघाती हमलावरों ने सत्तारूढ़ अल-बाथ पार्टी के मुख्यालय में स्वयं को विस्फोटक पेटी से उड़ा दिया।
आईएस ने सीरिया में सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों में बमबारी की जिम्मेदारी ली है। इन विस्फोटों में दर्जनभर लोगों की मौत हो गई थी।
समाचार एजेंसी सना के मुताबिक, इन हमलों में दो लोगों की मौत हो गई थी और 12 अन्य घायल हो गए।