मुंबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने कहा कि वह ज्यादा फिल्में करना नहीं चाहतीं। उन्हें ऐसी फिल्मों में दिलचस्पी है, जो अलग तरह की और उनके सुविधा अनुसार हो।
सोनाली ने आईएएनएस से कहा, “मैंने वही किया, जो मैं चाहती थी और इसके अलावा, अगर कुछ अलग या अलग मुद्दों या मेरे अनुरूप हो और मुझे इसमें दिलचस्पी हो।”
उन्होंने कहा, “जब भूमिका उत्साहित करने वाली होगी, तभी किसी फिल्म में काम करूंगी।”
सोनाली ‘दिलजले’, ‘सरफरोश’, ‘हम साथ-साथ हैं’ और ‘कल हो ना हो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत की।
इससे पहले वह 2013 की फिल्म ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई 2’ में नजर आ चुकीं हैं और वह ‘अजीब दास्तां है ये’ के साथ छोटे पर्दे पर कदम रख चुकी हैं।