लॉस एंजेलिस, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। गायिका केली क्लार्कसन को अपनी दो साल की बेटी रिवर किसी ‘आतंकी’ जैसी लगती है, क्योंकि वह बहुत शैतान है और इस कारण उन्हें उसकी देखभाल में बहुत मुश्किलें पेश आती हैं।
वेबसाइट ‘यूएसमैगजीन डॉट कॉम’ के मुताबिक, क्लार्कसन ने ‘द एलन डिजेनर्स शो’ में कहा, “वह एक आतंकी है। हालांकि वह सबसे प्यारी है, पर जब भी शैतानियां करती है, सबसे बुरी बन जाती है।”
दो बच्चों की मां गायिका ने कहा कि वह और बच्चे नहीं चाहतीं।
उन्होंने कहा कि उनके कुल चार बच्चे हैं। दो बच्चे सवाना और सेथ पति ब्रैंडन ब्लैकस्टॉक की पहली शादी से हैं।
उन्होंने कहा कि उनका अधिकांश समय बच्चों की देखभाल और उनके रोने पर उन्हें शांत करने में ही बीत जाता है, इसलिए वह और बच्चे नहीं चाहतीं।