रायसेन, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पीलिया से एक अधेड़ की मौत के लिए जादू-टोना को जिम्मेदार मानते हुए रमेश बाबा नामक व्यक्ति की तलवारों से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है।
सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के प्रभारी जयपाल इंवाती ने आईएएनएस को बताया, “सेमरी खुर्द गांव के पूरन सिंह (55) को पीलिया और मलेरिया था। चिकित्सकों ने उसे उपचार के लिए भोपाल ले जाने की सलाह दी थी, पर परिजन गांव में ही झाड़-फूंक कराते रहे।”
इंवाती के अनुसार, पूरन सिंह की जब झाड़-फूंक कराई गई तो एक गुनिया (झाड़-फूंक करने वाला) ने उसके परिजनों को बीमारी की वजह जादू-टोना बताई थी। पूरन की गुरुवार सुबह मौत हुई तो उसके परिजनों ने गांव के ही रमेश बाबा के घर पहुंचकर उस पर तलवारों से हमला बोल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने आगे बताया कि पूरन सिंह के परिजनों को शक है कि रमेश बाबा ने ही जादू-टोना किया था, जिससे वह बीमार हुआ और बाद में मौत हो गई। इस हत्या के मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।