तूफान की वजह से हैती में रविवार को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव स्थगित करने पड़े हैं।
संयुक्त राष्ट्र अधिकारियों का कहना है कि इस तूफान से 2010 में हैती में आए भूकंप के बाद से अब तक का सर्वाधिक बुरा मानवीय संकट पैदा हुआ है।
हैती के प्रांतीय चुनाव परिषद के अध्यक्ष लियोपोल्ड बरलांगर ने बताया कि विभिन्न दलों के बीच वार्ता के बाद राष्ट्रपति चुनाव के लिए नई तारीख की घोषणा अगले बुधवार तक की जाएगी।
चौथी श्रेणी के इस तूफान से खासा नुकसान हुआ है। खेत, खलिहान नष्ट हो गए हैं। पेड़ उखड़ गए हैं, बिजली आपूर्ति लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और एक पुल भी ढह गया है। बिजली ठप होने से हजारों लोग प्रभावित हैं।
‘एनबीसी न्यूज’ के मुताबिक, समुद्र के करीब रह रहे लगभग 35,000 स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।
क्यूबा के अधिकारियों का कहना है कि इन लोगों को या तो परिवार सहित ऊपरी स्थानों पर ले जाया गया या फिर कहीं और इनका इतंजाम किया गया।