मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। अश्विन अय्यर तिवारी की बतौर निर्देशक पहली फिल्म ‘निल बटे सन्नाटा’ शिकागो दक्षिण एशियाई फिल्मोत्सव एवं फिल्म पुरस्कार (सीएसएएफ) महोत्सव का आगाज करेगी।
महोत्सव के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट से यह जानकारी मिली।
ट्वीट में कहा गया है, “सीएसएएफ महोत्सव की पहली नाइट फिल्म को देखना न भूलें। ‘निल बटे सन्नाटा’ और स्वरा भास्कर के साथ छह अक्टूबर को सवाल-जवाब का सत्र।”
‘निल बटे सन्नाटा’ में मुख्य भूमिका में नजर आई अभिनेत्री स्वरा ने इस महोत्सव के प्रति अपने उत्साह को ट्विटर के जरिए साझा किया।
स्वरा ने ट्वीट किया, “शिकागो! मैं सीएसएएफ महोत्सव के उद्घाटन समारोह में ‘निल बटे सन्नाटा’ के लिए पहुंच गई हूं। आईए, देखिए।”
टेलीविजन चैनल ‘जी सिनेमा’ की ओर से प्रस्तुत सीएसएएफ महोत्सव की शुरुआत 2010 में हुई थी, जो अमेरिका के केंद्र में दक्षिण एशिया का वार्षिक महोत्सव बन गया।
इस समारोह का आयोजन शिकागो दक्षिण एशियाई आर्ट्स परिषद द्वारा किया जाता है, जो एक गैर सरकारी संगठन है।