मुंबई, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म ‘फोर्स’ के मशहूर अभिनेता फ्रेडी दारूवाला को एक प्रशंसक ने अपने हाथ से बना उनका स्केच भेंट किया।
विपुल प्रजापति नाम के फैन ने प्रतिभाशाली फ्रेडी को एक हस्त निर्मित कलाकृति भेंट की। इसे बनाने में उन्हें छह महीने का वक्त लगा।
प्रजापति खुद फ्रेडी को उनका स्केच भेट करना चाहते थे, इसलिए अभिनेता ने उन्हें घर में आमंत्रित किया और पेंटिंग स्वीकार की।
फ्रेडी ने कहा कि वह इससे काफी उत्साहित हैं कि इस तरह के प्रतिभाशाली लोग उन्हें सम्मानित कर रहे हैं।