मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। एनिमेटेड कार्टून श्रृंखला ‘बेन 10’ अब बच्चों के टेलीविजन चैनल कार्टून नेटवर्क पर रविवार से एक नए अंदाज में शुरू होगी।
मुंबई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। एनिमेटेड कार्टून श्रृंखला ‘बेन 10’ अब बच्चों के टेलीविजन चैनल कार्टून नेटवर्क पर रविवार से एक नए अंदाज में शुरू होगी।
बयान के मुताबिक, नई कार्टून श्रृंखला शक्तिशाली एलियंस, कॉमेडी उतार-चढ़ाव और खलनायकों से भरपूर है।
इसमें बेन टेनीसन, उनके कजिन ग्वेन और बुद्धिमान दादाजी मैक्स अपनी उसी छवि में नजर आएंगे।
यह साबित करते हुए कि कोई भी हीरो बन सकता है, बेन मॉन्सटर्स का सामना करते हैं।