सिडनी, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। एक कुबड़े व्हेल ऑस्ट्रेलियाई समुद्र तट पर लगभग एक घंटे फंसे रहने के बाद खुद को मुक्त कर लिया।
समाचार एजेंसी ‘सिन्हुआ’ के मुताबिक, व्हेल, ब्रिस्बेन के पूर्व में स्थित स्ट्राडब्रोक द्वीप पर रेत में फंस गया था।
क्वींसलैंड पार्क व वन्यजीव विभाग को असहाय मां और उसके बच्चों के फंसे होने के बारे में सूचना गुरुवार रात को मिली।
काफी जद्दोजहद के बाद व्हेल खुद को मुक्त कराने में कामयाब रहा, लेकिन उसकी मां फिर तट के पास फंस गई।
एक वीडियो फुटेज में व्यथित व्हेल का बच्चा तैरते और अपनी मां को धक्का देकर निकालने की कोशिश करते देखा गया।
सुबह लगभग आठ बजे के बाद मां भी किसी तरह खुद को मुक्त करने में कामयाब रही।
वाइल्डलाइफ पार्क की एक नौका उनके लिए सहारा बनी।