नई दिल्ली, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। बॉलीवुड में अपनी तीसरी फिल्म की सफलता का जश्न मना रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने बताया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म के बाद से ही संघर्ष करना पड़ा।
वर्ष 2010 की तेलुगू फिल्म ‘जुम्मान्धी नंदम’ से करियर की शुरुआत करने वाली तापसी ने 2013 की ‘चश्मे बद्दूर’ से बॉलीवुड में कदम रखा।
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें बॉलीवुड में अच्छे काम के लिए संघर्ष करना पड़ा, तापसी ने आईएएनएस से कहा, “बॉलीवुड में मैंने अच्छा काम नहीं ढूंढा। यहां जिस तरह के प्रस्ताव और अवसर मिले, उसके लिए मैं भाग्यशाली हूं। मेरा संघर्ष मेरी पहली फिल्म के साथ शुरू हुआ।”
तापसी (29) ने बताया कि अच्छी फिल्म चुनना उनके लिए संघर्ष था।
‘बेबी’ में अभिनय कर चुकीं तापसी खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि उन्हें अन्य कलाकारों की तरह फिल्मों के लिए अधिक मेहनत नहीं करनी पड़ी।
तापसी जल्द ही आगामी फिल्म ‘नाम शबाना’ और ‘गाजी’ में दिखाई देंगी।