गुड़गांव, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंचकुला की अमनदीप द्राल ने शुक्रवार को हीरो वूमेंस प्रोफेशनल गोल्फ टूर के 15वें चरण का खिताब अपने नाम कर लिया।
उन्होंने डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के तीसरे दिन वन अंडर 71 का स्कोर करते हुए खिताब अपने नाम किया।
अमनदीप का यह इस सत्र का चौथा खिताब है। युवा गौरिका बिश्नोई को दूसरा स्थान हासिल हुआ। उन्होंने अंतिम दिन टू अंडर 70 का स्कोर किया।
अमनदीप ने खिताब जीतने के लिए एक और अंडर पार राउंड खेला। उनका कुल स्कोर 213 रहा। मध्यांतर से पहले उन्होंने चौथे एवं पांचवें होल में क्रमश: बोगी और बर्डी लगाई।
10वें होल में वह एक शॉट से चूक गईं। लेकिन, इसके बाद वापसी करते हुए उन्होंने 16वें और 17वें होल में बर्डी लगाई।
14वें चरण में चौथे स्थान पर रहने वाली गौरिका ने अंतिम दिन टू अंडर 70 स्कोर किया। उनकी शुरुआत अच्छी रही। उन्होंने पहले होल पर ही बर्डी लगाई। इसके बाद उन्होंने चौथे होल पर भी बर्डी लगाई। हालांकि छठे होल पर वह एक शॉट से चूक गईं। मध्यांतर के बाद भी उनकी यही कहानी रही। उन्होंने 14वें होल पर बोगी लगाई और 13वें एवं 16वें होल पर बर्डी लगाई। उनका कुल स्कोर 220 रहा।
दिल्ली की वाणी कूपर और कोलकाता की नेहा त्रिपाठी कुल 222 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।