नई दिल्ली, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्मकार केतन मेहता अपनी एनिमेशन फिल्म ‘मोटू पतलू : किंग ऑफ किंग्स’ लेकर आने वाले हैं। उनका कहना है कि एनिमेशन फिल्मों में बड़े कलाकारों से डबिंग कराने से उनकी गुणवत्ता नहीं बढ़ती।
केतन ने आईएएनएस से कहा, “हॉलीवुड में वे (स्टार) यह करते हैं और वे अपनी फिल्मों की डबिंग के लिए उन्हें बड़ी रकम देते हैं। भारतीय फिल्मों का बजट इतना बड़ा नहीं होता और मुझे लगता है कि फिल्म के प्रचार के अलावा इससे उसकी गुणवत्ता में कोई बढ़ोतरी नहीं होती।”
‘मोटू पतलू : किंग ऑफ किंग्स’ में किसी सेलेब्रिटी ने वॉयसओवर नहीं किया है।
केतन ने इस बारे में कहा, “‘मोटू पतलू’ के किरदार बच्चों में इतने मशहूर हैं कि उनके लिए किसी प्रकार के प्रचार की जरूरत नहीं है। ये पिछले तीन सालों से वे भारतीय टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय किरदार हैं।”
उन्होंने कहा, “बच्चों की एक पूरी पीढ़ी ‘मोटू पतलू’ देखते हुए बड़ी हुई है, इसलिए वे उसके किरदारों के बारे में जानते हैं। वे बेहद लोकप्रिय और पसंदीदा किरदार हैं, इसलिए हमें उस बारे में कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है।