‘फॉक्स न्यूज’ के मुताबिक, रविवार तड़के मिशिगन के एक मॉल में पार्टी के दौरान हुई गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस संदिग्ध की तलाश कर रही है।
पुलिस प्रवक्ता टेरी डिक्सन ने संवाददाताओं को बताया कि घायलों में से कुछ को गंभीर चोटें भी आई हैं, लेकिन इनमें से किसी की जान को कोई खतरा नहीं है।
एक अन्य गोलीबारी की रिपोर्ट अमेरिकी टीवी ब्रॉडकास्टिंग समूह ‘सीबीएस’ की बॉस्टन शाखा ने रविवार को दी। एक नौ वर्षीय बच्ची को अन्य बच्चों के साथ बाहर खेलते समय गोली मार दी गई। पुलिस का कहना है कि बच्ची को अस्पताल ले जाया गया। हमलावर फरार है।
दो पुलिसकर्मियों की लॉस एंजेलिस से 170 किलोमीटर पूर्व में पाम स्प्रिंग्स में शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर ने एक अन्य पुलिकर्मी को घायल कर दिया था। उसे रविवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।